बरेली, दिसम्बर 14 -- मानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पिछले वर्ष नव वर्ष पर चल रहे इनामी कूपन योजना में कनकपुरी के ग्रामीण की मोटरसाइकिल निकली जिससे ग्रामीण का चेहरा खिल उठा l बरेली सर्कल के इंडियन ऑयल के डीजीएम हिमांशु शर्मा ने बताया पिछले वर्ष हमारे सभी पंपों पर आकर्षक उपहार के लिएRs.300 रुपए का तेल डलाने पर एक कूपन ग्राहक का भर कर भेजा गया था। जिसमें मानपुर के पंप मालिक हरेंद्र सिंह के क्षेत्र में कनकपुरी गांव के रामौतार का कूपन में नाम आने पर उनको गाड़ी होंडा एचएफ डीलक्स पेट्रोल पंप पर पहुंचकर दी। ग्रामीण से लगभग दस हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर पैसे लिए गए है। पुरस्कार देते समय सेल्स मैनेजर रितेश जैन सुनील गंगवार और पेट्रोल मलिक हरेंद्र सिंह मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...