कन्नौज, अगस्त 28 -- कन्नौज। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पेट्रोल पंपों के अनापत्ति प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के अंतर्गत विभिन्न आयल कंपनियों द्वारा प्रस्तुत एनओसी के निर्गत एवं लम्बित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा अनावश्यक आपत्तियों के कारण आवेदनों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों की स्थापना न केवल ऊर्जा आपूर्ति से जुड़ी है, बल्कि यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन का भी माध्यम है, अतः पारदर्शिता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 26 लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर वास्तविक आपत्ति...