अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिलापूर्ति अधिकारी से मिलकर 'नो हेल्मेट नो पेट्रोल'अभियान के तहत उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया तथा सुरक्षा की मांग किया। जिलाध्यक्ष शेष कुमार वर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेल्मेट वालों को तेल न देने पर उनके द्वारा प्रतिदिन पंप कर्मियों व पंप मालिकों के साथ गाली-ग्लौज, धमकी और लड़ाई झगड़ा जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस कृत्य से जिले के सभी डीलर परेशान हैं। पूरे जनपद में मोटर साइकिल चालक बिना हेल्मेट के फर्राटा भर रहे हैं। प्रशासन चेकिंग अभियान न चलाकर पेट्रोल पंप डीलर के भरोसे नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी थोप दी है। एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा पंपों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की म...