हरदोई, दिसम्बर 30 -- सांडी। नशे में सोमवार रात कार में पेट्रोल डलवाने पहुंचे ग्राहक को गाली-गलौज से मना करना पंपकर्मियों को महंगा पड़ा। उसके बुलाने पर पहुंचे दर्जनों लोगों ने पंपकर्मियों से मारपीट और तोड़फोड़ की। पुलिस ने भाजपा नेता, उसके भाई और अज्ञात दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गांव भीखपुर निवासी राहुल पक्षी विहार तिराहा के पास स्थित संध्या पेट्रोल पंप पर सेल्समैन हैं। आरोप है कि सोमवार की देर रात नशे में पहुंचे युवक ने कार में पेट्रोल डलवाने के दौरान उससे गाली-गलौज की। तब उसने विरोध जताया। आरोप है कि धोंधी गांव निवासी धीरज नाम के आरोपित ने अपने भाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज को फोन कर 10-12 लोगों को बुला लिया। कुछ देर बाद सभी राहुल को पीटने लगे। बचाने पहुंचे उसके साथी कुलदीप और दुर्गेश को भी पीटा। पीड़ित के अनुसार बचने के लिए ती...