नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दुनियाभर में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। खासकर, भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से इसमें ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, आज भी कई लोग लंबी बैटरी रेंज और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते ईवी को अपनाने से डरते हैं। ऐसे में अब इस सेगमेंट को लेकर चीनी टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने एक शानदार इनोवेशन किया है। दरअसल, कंपनी ने एक नई सॉलिड-स्टेट इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी डेवलप करने का दावा किया है। ये सिंगल चार्ज पर 3000Km से ज्यादा की रेंज देगी। इसके अलावा, इसे केवल 5 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। 5 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरीकंपनी द्वारा दायर किए गए पेटेंट से पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी में नाइट्रोजन-डोप्ड सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट हैं, जो एनर्जी डेनसिटी को 400-500 W...