बदायूं, दिसम्बर 30 -- बदायूं, संवाददाता। घर में आग लगाकर जान देने का प्रयास करने वाले युवक ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान करीब 45 दिन बाद दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के बामनौसी गांव का है। यहां के रहने वाले 23 वर्षीय विनोद पुत्र नेम सिंह ने अपने घर में ही किसी बात को लेकर पेट्रोल डालकर जान देने का प्रयास किया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजनों ने उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में विनोद का करीब 45 दिन तक इलाज चला, लेकिन मंगलवार सुबह करीब चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौ...