फतेहपुर, जुलाई 31 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप किसान सेवा केंद्र में मंगलवार को होने वाले हंगामे के बाद बुधवार को इसकी जांच करने के लिए इंजीनियरों की टीम पहुंची। जिसने पेट्रोल की जांच की हालांकि इसमें मिलावट की आशंका के चलते विभागीय लैब में जांच के लिए भेजा गया है। गढ़ी के समीप स्थित पेट्रोल पंप में मंगलवार को एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल में पानी की मिलावट को लेकर ग्राहकों के करीब छह घंटे तक हंगामा काटा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आईओसी एल टर्मिनल कानपुर के सेल्स आफीसर निलय मिताश शंकर ने मौके पर पहुंच ग्राहकों को पेट्रोल की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया था। साथ ही पेट्रोल का सैंपल भी परीक्षण के लिए भेजा गया था। वहीं शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह ने टैंक का ढक्कन खोल उससे मिलावटी तेल निकालकर टैंक खाली करने ...