नई दिल्ली, जुलाई 20 -- भारतीय ऑटो बाजार में अब सिर्फ पेट्रोल या डीजल की बात नहीं रह गई है, अब ट्रेंड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का है। खासकर बड़ी फैमिली या लॉन्ग ट्रैवल पसंद करने वालों के लिए 7-सीटर SUV अब हाइब्रिड वर्जन में आने वाली हैं। अगर आप एक पावरफुल, माइलेजदार और फ्यूचर-रेडी SUV की तलाश में हैं, तो ये 5 आने वाली 7-सीटर हाइब्रिड SUV आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर अब Rs.1.05 लाख कर दिया1- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर मारुति (Maruti) और टोयोटा (Toyota) की पार्टनरशिप के चलते दोनों कंपनियां अपने पॉपुलर SUV मॉडल ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और हायराइडर (Hyryder) का 3-रो वर्जन लाने की तैयारी में हैं। इनके साथ ही एक किफायती हाइब्रिड SUV ऑप्श...