चंदौली, सितम्बर 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मंत्री को पत्रक देकर इथेनॉल मिक्स करने के जांच की मांग है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों में एथेनॉल मिक्स को लेकर एक एक आदेश जारी किया हैं। जिसका रेसियो कितना होगा यह स्पष्ट नहीं हैं। सांसद ने कहा कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली है कि इसी का लाभ लेते हुए पीडीडीयू नगर स्थित ऑयल पेट्रोलियम के द्वारा जो पेट्रोल पंपों पर टैंकर के माध्यम से ऑयल की सप्लाई की जा रही हैं, उसमें अलग से साल्वेंट को मिलाया जा रहा हैं। यह गुजरात निर्मित साल्वेंट जो पेट्रोलियम रीफिलिंग प्लांट हैं उसके अन्दर से ही मिलावट हो रही हैं, जिससे गाड़ियों के इंजन खराब हो रहे है एवं भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हो ...