प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज और कौशाम्बी पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री पदों पर चुनाव के लिए रविवार को सिविल लाइंस के एक होटल में बैठक हुई। इस दौरान रंजन सिंह को अध्यक्ष और संजय तिवारी को महामंत्री चुना गया। अध्यक्ष रंजन सिंह और महामंत्री संजय तिवारी ने ब्राउजर और कैश डिस्काउंट के विरुद्ध अभियान छेड़ने की बात कही। इसका समर्थन सभी सदस्यों ने एक स्वर में किया। बैठक का संचालन चुनाव समिति के सदस्य शलभ श्रीवास्तव ने किया। पूर्व सांसद शैलेन्द्र, सुजीत सिंह, मोहम्मद असरफ, शशांक वत्स सहित करीब 250 पेट्रोलियम डीलर्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...