नई दिल्ली, अगस्त 20 -- मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने Paytm की मूल कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% का महत्वपूर्ण स्तर पार कर लिया है। इस खबर के बाद आज पेटीएम के शेयरों में 0.69 पर्सेंट की तेजी है। यह 1234.70 रुपये पर पहुंच गया है। यह खरीदारी मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा संचालित अपने कई फंड्स के जरिए की गई है। 11 अगस्त, 2024 को मोतीलाल ओसवाल ने खुले बाजार से लगभग 26.31 लाख नए शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.41% हैं। इस खरीदारी के बाद अब उनके पास कुल 3.29 करोड़ शेयर हो गए हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 5.15% हिस्सा है। इससे पहले उनके पास 4.75% हिस्सेदारी यानी 3.02 करोड़ शेयर थे। 5% हिस्सेदारी पार करने के कारण SEBI के नियमों के तहत इसकी सार्वजनिक घोषणा करना जरूरी हो गया था।किन फंड्स के...