नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Stocks to Watch: पेटीएम से लेकर एनएलसी इंडिया तक आज 10 शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी है। आरपीजी ग्रुप की कंपनी ने ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन तथा सिविल सेगमेंट में कुल 1,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। वहीं, नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 14 नवंबर 2025 के पिछले अपडेट के बाद से 776 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। आइए देखें इन कंपनियों के क्या हैं लेटेस्ट अपडेट्स...पेटीएम कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड में राइट्स इश्यू के जरिए अतिरिक्त 2,250 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो 12 दिसंबर 2025 को अंतिम रूप दिया गया।विप्रो विप्रो गूगल क्लाउड के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को मजबूत कर रही है, ताकि जेमिनी एंटरप्राइज को अप...