नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। हाई कोर्ट ने पशु कल्याण संगठन (पेटा) की याचिका पर एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम एक दवा परीक्षण सुविधा का निरीक्षण करेगी, जहां बीगल कुत्तों व मिनी सूअरों सहित बड़े और छोटे जानवरों पर परीक्षण किए जाते हैं। पेटा ने याचिका में आरोप लगाया है कि यह सुविधा जानवरों के साथ दुर्व्यवहार व उपेक्षा करने वाली है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि निरीक्षण विवादों में घिरा है, क्योंकि इसमें नियुक्त स्थानीय आयुक्त पर हितों के टकराव के गंभीर आरोप लगे हैं। इसलिए पीठ ने एक नई टीम का गठन किया है। टीम में सीसीएसईए के एक सदस्य, हैदराबाद के सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के एक वैज्ञानिक व एक स्थानीय आयुक्त शामिल हैं। टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट पेटा और सीसीएसईए को सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...