बोकारो, अगस्त 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेटरवार पंचायत के पटवा टोला निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक राम जनम प्रसाद(79 वर्ष) का मंगलवार की रात्रि में हृदयाघात से निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। दिवंगत का अंतिम संस्कार बुधवार को बुंडू के अम्बा गढ़ा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दिवंगत रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चक्रवाली में सहायक शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे। यह भी बताया कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने शोक व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...