शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- -पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन भी बरामद -आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है पुलिस ----- फोटो 67:: पुलिस गिरफ्त में ठगी करने के आरोपी महिला-पुरुष। --खुटार, संवाददाता। झारखंड से आकर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठगी करने वाले गिरोह का खुटार पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल चार महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन बरामद किए गए हैं। खुटार क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी पप्पू और जितेंद्र ने 9 जनवरी को थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था कि 7 जनवरी को दो महिलाएं उनके घर पहुंची थीं। महिलाओं ने घर की महिलाओं को पुराने बर्तन और सोने-चांदी के आभूषण साफ करने का झांसा दिया। भरोसे मे...