शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 02, आग से हुए नुकसान को दिखाती पीड़िता। फोटो 01, राख पड़ी झोपड़ी में फटा हुआ गैस सिलेंडर। -जलालाबाद के रौली बौरी में शुक्रवार की सुबह 11 बजे की घटना -झोपड़ीनुमा घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी महिला -चिंगारी से छप्पर में लगी आग देखते ही देखते हो गया विकराल -तेज हवा के कारण एक के बाद एक सात गृहस्थियों को ले लिया चपेट में -जब तक लोग बुझाते अंदर खड़ी बाइक के फटने लगे टायर -एक घर में रखा पांच किलो वाला सिलेंडर भी हो गया बलास्ट -एक युवक के सीने में लगी है गंभीर चोट, कराया जा रहा इलाज -इसके बाद मौके पर मच गई अफरातफरी, पास जाने से भी डरने लगे लोग -सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर पाया काबू जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के गांव रौली बोरी में शुक्रवार को चूल्हे से निकली चिंगारी...