भभुआ, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में 1120 मामले निपटे भभुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 1120 मामलों का निष्पादन किया गया। इससे 6 करोड़ 65 लाख 54 हजार 886 रुपए समझौता राशि प्राप्त हुई। न्यायालय से जुड़े 542 और बैंक के 578 मामले निष्पादित किए गए। कोर्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन से समझौता राशि 2.90 करोड़ और बैंक के मामलों से समझौता राशि 3 करोड़ 75 लाख, 54 हजार 886 रुपए प्राप्त हुए इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने दी। कीटनाशक दवा खाने से तबीयत बिगड़ी भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के मेहसुआ गांव के एक युवक ने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। पीड़ित 18 वर्षीय रत्न प्रजापति मेहसुआ...