बोकारो, अक्टूबर 11 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में कोयला मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ 32 सूत्री मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ के साथ क्षेत्रीय प्रबंधन की वार्ता आयोजित की गई। करीब दो घंटे तक चली वार्ता में संघ के द्वारा कोयला मजदूरों की कई समस्याओं का महाप्रबंधक रंजय सिंहा व अन्य कोयला अधिकारियों के त्वरित समाधान किया। अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। संघ के एरिया अध्यक्ष धीरज पांडेय और एरिया सचिव विकास सिंह ने सभी मांगों को पूरा करने की बात कही। इस दौरान समयानुसार मांगों का समाधान नहीं होने पर प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिसका समाधान करने के बजाय प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है। कहा कि परियोजना के विभिन्न विभागों में...