बोकारो, अक्टूबर 12 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। डुमरी-बेरमो मुख्य मार्ग में नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवाडीह व बगजोबरा के बीच शनिवार को इनोवा कार संख्या जेएच15वी5199 के द्वारा धक्का लगने से ऑटो संख्या जेएच10पीपी-5427 सड़क किनारे करीब बीस फीट गड्ढ़े में जा गिरी। इसमें ऑटो सवार बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुरमीडीह निवासी लतीफ अंसारी के पुत्र असलम अंसारी (26 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक नावाडीह के भिखारी अंसारी के पुत्र बबलू अंसारी के अलावा बेरमो के जारंगडीह की सुशीला देवी (58 वर्ष), जरीडीह बस्ती की रीता देवी (36 वर्ष) व शीतल कुमारी (17 वर्ष), चंद्रपुरा के बंदियो की रजनी देवी (48 वर्ष), बरही की डोली देवी (45 वर्ष) व कोडरमा निवासी अनिल ठाकुर (60 वर्ष) घायल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व अन्य कई पुलिस पदाधिकार...