बोकारो, जुलाई 18 -- बेरमो हिटी, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलगा पहाड़ के पास सियारी पंचायत के बिरहोर डेरा गांव के निकट जंगल में बीते बुधवार सुबह मुठभेड़ में मारे गए पांच लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ऊर्फ सहदेव मांझी का शव प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया। गोमिया थाना क्षेत्र के ही सियारी पंचायत के बिरहोर डेरा से पत्नी, मां, भाई व अन्य परिजन थाना पहुंचे थे। शव ले जाकर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दूसरे शव की शिनाख्त प्रथम दृष्टया की गई : मुठभेड़ स्थल से बरामद दूसरे शव की शिनाख्त को लेकर दूसरे दिन पुलिस ने नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक पंचायत से एक परिवार को बुलाया। मृतक की फोटो देखकर प्रथम द्ष्टया पहचान बलदेव मांझी ऊर्फ बलदेव किस्कू के...