कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नववर्ष को लेकर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह व्यवस्था 31 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रभावी रहेगी। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, पेट्रो जलप्रपात, पंचखेरो जलाशय, ध्वजाधारीधाम आश्रम, जामुखांडी झील रेस्टोरेंट, एडवेंचर पार्क तिलैया डैम, झरनाकुंड सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी के रूप में एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ के साथ-साथ बीडीओ, सीओ आदि अधिकारी संबंधित पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर नियमित निगरानी रखेंगे। डैम एवं जलप्रपात क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, यातायात व्यवस्था...