गढ़वा, अक्टूबर 11 -- रंका। पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को पेंशन योजना सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत के अंतर्गत समस्त लाभुकों जिन्हें केंद्र सरकार के पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो रहा है उनका सत्यापन किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया रंजीत सोनी, पंचायत सचिव किरण कुमारी, पंचायत सहायक संदेश कुमार चौबे, अमरेंद्र कुमार व अरविंद साव सहित अन्य मौजूद थे। पेंशन सत्यापन कार्य दो दिनों तक चलेगा। पेंशन सत्यापन कार्य में पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश मद्धेशिया सहित वार्ड पार्षद उपेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद, छोटू सिद्दीकी, रोजगार सेवक अर्पणा बाखला सहित अन्य ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...