हल्द्वानी, जनवरी 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। साइबर अपराधियों ने अब बैंक से रिटायर्ड एक शाखा प्रबंधक से पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन कराने के नाम पर तीन लाख ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तल्ली हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 29 नवंबर 2025 को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि उनका पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने और उसमें अपनी डिटेल देने के लिए कहा गया। पीड़ित ने झांसे में आकर अपने खाते की जानकारी दे दी। इसके बाद उनके खाते से 3.05 लाख रुपये निकाल लिए गए। तत्काल पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विज...