कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- आईजीआरएस की शिकायत पर मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाने के मामले में डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। डीएम ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई है। ये कार्रवाई जिला समाज कल्याण अधिकारी को महंगी पड़ सकती है। इसका सीधा असर उनकी पदोन्नति पर होगा। चायल तहसील के जयंतीपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह ने गांव के ही बृजभूषण दत्त पुत्र सियंबरलाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अपात्र होने के बावजूद उन्हें पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने 11 सितंबर को रिपोर्ट लगाई कि पेंशनधारक बृजभूषण पात्र हैं। इस वजह से उन्हें रिकवरी की कार्रवाई व एफआईआर की कार्रवाई नहीं हो सकी। जबकि रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि बृ...