मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बेला औद्योगिक क्षेत्र में बंद हुई लेदर फिनिशिंग यूनिट के कर्मचारी अपनी पेंशन के लिए पिछले डेढ़ साल से ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। बुधवार को भी इन कर्मचारियों ने कंपनीबाग रोड स्थित ईपीएफओ कार्यालय पहुंच आयुक्त से मिलकर पेंशन चालू करने की गुहार लगाई। वहीं, आयुक्त ने आश्वासन देकर उनको लौटा दिया। इसके पहले पेंशनर्स संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यूनिट को अचानक 2008 में बंद कर दिया गया। कर्मियों की पेंशन चालू करने के लिए हाईकोर्ट ने एक लिक्विडेटर नियुक्त किया। उनके द्वारा फॉर्म 10डी को सत्यापित करने पर पेंशन चालू हुई। वहीं, नए नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने जुलाई 2022 से फॉर्म सत्यापित करने से इनकार कर दिया। कहा कि इसको किसी भी राजपत्रित अधिकारी, मुखिया...