बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे वृद्ध लाभार्थियों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य है। केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों की पेंशन राशि रोक दी जाएगी। इससे क्षेत्र के हजारों वृद्ध लाभार्थियों में चिंता का माहौल है। प्रखंड प्रशासन ने बताया कि पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जी लाभार्थियों की पहचान के लिए केवाईसी किया जाना जरूरी है। पेंशनधारक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर आधार आधारित केवाईसी करवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...