गिरडीह, सितम्बर 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांडेय और दासडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय में दूसरे दिन मंगलवार को पेंशन आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आडिट के दूसरे दिन पेंशनधारकों का आधार कार्ड, पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र, विकंलाग प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों का सत्यापन किया गया। गांडेय पंचायत में कुल पेंशनधारियों की संख्या 315 है। प्रथम दिन लगभग 200 लाभुकों का सत्यापन किया गया जबकि दूसरे दिन 50 कुल 250 लाभुकों का आडिट किया गया। दासडीह पंचायत में कुल पेंशनधारियों की संख्या 335 है। प्रथम दिन 158 लाभुकों का आडिट किया गया जबकि दूसरे दिन 55 लाभुकों यानी कुल 203 लाभुकों का पेंशन आडिट किया गया। मौके पर आडिट टीम के दिनेश बास्के, सुरेश बास्के, आदर्श गुप्ता, दीपक ठाकुर, दासडीह के पंचायत सचिव वैजनाथ वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मीठु पाठक, श्या...