अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़,संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ में पेंशनर सम्मेलन का आयोजन कृष्णांजलि नाट्यशाला में 23 जनवरी को किया जाएगा। सेवानिवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदय राज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा। उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों व पेंशनर से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संघ के सदस्यों की समस्यओं के संबंध में ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की है कि वह अपनी समस्या लिखित रूप में कोषागार स्थित पेंशनर कक्ष संख्या 15 में एसएन शर्मा, संयुक्त मंत्री कक्ष प्रभारी को कार्य दिवस सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लिखित रूप में दे दें। जिससे समय से ज्ञापन तैयार किया जा सके।

हिंदी ...