हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स (फोर्ड) की मासिक बैठक रविवार को संघ भवन बद्रीपुरा में हुई। जिसमें गोल्डन कार्ड योजना में बिना संगठन को विश्वास में लिए अंशदान बढ़ाने के कैबिनेट प्रस्ताव पर असंतोष जताया। साथ ही इसे वापस लेने की मांग और गोल्डन कार्ड व्यवस्था को प्रदेश के सभी अस्पतालों में लागू करने की मांग की। सीएम के साथ हुई बैठक में दिए आश्वासन के अनुसार हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर पेंशन वृद्धि के आदेश जारी करने, राशिकरण की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने की मांग दोहराई। बैठक में एससी पंत, जीवन चंद्र पंतौला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीसी जोशी, बीएसगैड़ा, नवीन कांडपाल, चारू जोशी, बीसी ओली, वीके पंत, ब्रज किशोर पंत, दीप जोशी, गुलाब राय, जेएस कन्याल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...