चम्पावत, सितम्बर 6 -- पाटी। पाटी में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याएं सुनी। सर्वसम्मति से पेंशन कटौती की धनराशि 15 वर्ष से दस वर्ष आठ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पाटी ब्लॉक सभागार में शनिवार को पेंशनर्स ने बैठक में विचार विमर्श किया। प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत और ब्लॉक अध्यक्ष गुणानंद गहतोड़ी ने पेंशनर्स की समस्याएं सुनी। चिंतामणि शर्मा के वेतन प्रकरण, नवीन चंद्र कलखुड़िया के जीपीएफ, विद्याधर गहतोड़ी के गोल्डन कार्ड को पेंशन से हटाने, दिवान सिंह मेहता के एफडी में सुधार पर चर्चा की। बैठक में भगीरथ सोराड़ी,हीराबल्लभ टकवाल, सुरेश गहतोड़ी, राजेन्द्र मेहता, खीमानंद सोराड़ी, केदार दत्त, टीकाराम सोराड़ी, खीमानंद जोशी, सुभाष चन्द्र, विष्णु दत्त, जीवानंद पचौली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...