लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की आपात बैठक पेंशनर्स भवन में डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीईट परीक्षा के लिए पेंशनर्स भवन को डबल लाक के रूप में प्रयोग करने के निर्णय का विरोध किया गया। सदस्यों ने धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की गई। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि पीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र अधिक होने के कारण डबल लॉक में नहीं आ रहे हैं इसलिए पेंशनर्स भवन का प्रयोग किया जा रहा है। परीक्षा समाप्त होने के बाद भवन खाली कर दिया जाएगा। भविष्य में किसी कार्य के लिए पेंशनर्स विश्राम कक्ष का उपयोग नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी इसको लेकर लिखित आदेश भी जारी किया। इस पर सभी ने सहमति दी। वहीं निर्णय लिया गया कि सितम्बर महीने की बैठक अब 17 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...