लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन शुक्रवार को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के परिसर में एक दिवसीय धरना देकर 8वें वेतन आयोग से समाधान की मांग उठाई। कार्यक्रम में प्रदेश भर से डाक विभाग एवं दूरसंचार विभाग के पेंशनर्स शामिल हुए। धरने में आयोजित सभा की अध्यक्षता डाक विभाग से आरपी सिंह और दूरसंचार विभाग से सुदामा प्रसाद मिश्र ने की। सभा को वरिष्ठ पेंशनर्स नेताओं वीरेंद्र तिवारी, अजय त्रिवेदी, मोहनलाल गुप्ता, जेएन दुबे, शेष मणि त्रिपाठी और राज बहादुर सहित अन्य पेंशनर्स ने संबोधित किया। इस संबंध में एक ज्ञापन ई-मेल और पंजीकृत डाक के जरिए पीएम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...