काशीपुर, नवम्बर 7 -- काशीपुर। निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देश पर उपकोषाधिकारी काशीपुर नवीन चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपकोषागार में पेंशन जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में पेंशनरों को ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, पारिवारिक पेंशन, आयकर संबंधी, गोल्डन कार्ड, साइबर धोखाधड़ी से बचाव, 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जागरूक किया गया। यहां धीरज जोशी, दीपक पाण्डे, करन सिंह, राकेश, ओम प्रकाश, हरि ओम चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह महासचिव पेंशनर संघ, मोहन लाल, रोशन सिंह, एमपी सिंह, प्रेम सिंह, राम बहादुर, हरकेश सिंह, मोहन लाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...