औरंगाबाद, जुलाई 10 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छह प्रकार की दी जा रही पेंशन की बढ़ी हुई राशि का भुगतान शुक्रवार को किया जाएगा। जून माह से चार सौ रुपए प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 11 सौ रुपए प्रति माह किया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक महेशानंद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करना है। 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के द्वारा सभी छह प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। डीएम ने सभी बीडीओ, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग के जिला ...