भभुआ, दिसम्बर 23 -- छह सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों को अब नहीं होगी दिक्कत हर माह पेंशनधारियों के खाता में पेंशन पहुंचाने का प्रशासन का है उद्देय भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए काम की खबर है। समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर कैमूर में मंगलवार से पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क जीवन प्रमाणीकरण अभियान शुरू किया गया। इस पहल का उद्देश्य पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लाभुकों को नियमित रूप से 1100 प्रतिमाह पेंशन का भुगतान नियमित होता रहे। इस अभियान के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्...