मैनपुरी, अगस्त 24 -- कोतवाली क्षेत्र की आगरा बाईपास रोड स्थित मकान में एक अगस्त की रात हुई चोरी की घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने शनिवार की शाम कोतवाली जाकर घटना की तहरीर दी। अब पुलिस आरोपी बनाए गए युवकों की तलाश में जुट गई है। तीनों ही युवक अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं। उपदेश पुत्र जगन्नाथ निवासी आगरा बाईपास रोड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि एक अगस्त को उसके घर में घुसकर चोरों ने पेंट की जेब में रखे पर्स से 60 हजार रुपये, 37 हजार का एक मोबाइल तथा अन्य अभिलेख चोरी कर लिए। चोरों की आहट होने पर वह जाग गया तो चोर भागने लगे। वह चोरों के पीछे मोटरसाइकिल लेकर भागा तो उसने तीन चोरों को पहचान लिया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर गिहार कॉलोनी आगरा बाईपास रोड निवासी समीर पुत्र छंगा, रौनक पुत्र अज...