रांची, अगस्त 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना रांची की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला स्तरीय पेंटिंग क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बरियातू रांची में किया गया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल हुए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा प्रोत्साहित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को हमेशा प्रतिस्पर्द्धा में सम्मिलित होने की आवश्यकता है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीनों प्रतियोगिता के प्रतिभागी 31 अगस्त को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मौके पर एडीपीओ पंकज कुमार, अखिलेश...