बोकारो, नवम्बर 18 -- नावाडीह प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर के कुम्हार टोला की ममता कुमारी का एक अंजान ठग ने अपना नाम गोपाल कुमार बताकर मोबाइल मांगा ओर 91 हजार रुपये बैंक अकाउंट से निकासी कर लिया। महिला ने बताया कि अपनी सास का इलाज करवाने के लिए सदर हॉस्पिटल बोकारो गयी थी। इसी दौरान हॉस्पिटल में वह व्यक्ति मेरे पास आकर अपना नाम गोपाल कुमार बताया। और का कि मेरा मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है, बहन जी मुझे बहुत जरूरी काल अपने घर में करना है। तब मोबाइल दे दी। इसी दौरान मेरा मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और मेरे मोबाइल नंबर का सीम कार्ड खरीद कर फोन पे बना लिया। साथ ही बैंक से मेरा फर्जी साइन करके के एटीएम अप्लाई करके पोस्ट ऑफिस नारायणपुर से डाकिया जानकी महतो से मे...