नई दिल्ली, अगस्त 25 -- आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के आसपास भी नजर नहीं आ रहे। हालांकि, वह 2025-26 के डोमेस्टिक सीजन के जरिए टीम इंडिया में कमबैक करने के करीब आने की कोशिश करेंगे। सीजन से पहले महाराष्ट्र के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, तीन पारियों में से एक में वे फेल भी हुए हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि वे फॉर्म वापस पाने के संकेत दे रहे हैं। हाल ही में मुंबई से महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने के बाद पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में तीन पारियां खेलीं। इनमें से एक में शतक, एक में एक रन और एक में अर्धशतक जड़ा है। तमिलनाडु में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि उस मैच में महाराष्ट्र टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन शॉ अकेले ही क्रीज प...