चंदौली, सितम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर। मारवाड़ी युवा मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में चल रहे नौ दिवसीय रासलीला के दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्म की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण के जन्म पर बधाई बजी। वहीं लोगों में मिठाइयों का वितरण किया। इसके पहले कंस के अत्याचार से धरती थर्रा गई। भगवान विष्णु से रक्षा की गुहार लगाई। पृथ्वी की गुहार पर भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया। इस दौरान उपस्थित भक्त जनों ने जयकारे लगाए। रासलीला की शुरूआत आयोजक मंडल के विष्णुकांत अग्रवाल, मीना अग्रवाल, आत्मा राम, सुशीला तुलसियान, मुरारी अग्रवाल की ओर से राधा और कृष्ण की आरती उतार कर की गई। विधि विधान से श्रीकृष्ण की पूजा के बाद रास लीला की शुरूआत हुई। लीला में दिखाया गया कि कंस के अत्याचार और पापाचार से पृथ्वी व्याक...