रुडकी, अक्टूबर 3 -- रामपुर रायघाटी गांव में गुरुवार रात को विवादित जमीन में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव करने और प्रतिमा के लिए बनाए जा रहे फाउंडेशन को भी तोड़ का आरोप है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर रात को भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव में पंचायत की जमीन पर कुछ लोग पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना के लिए फाउंडेशन तैयार कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व प्रधान ब्रह्म सिंह और उसके पुत्र ने उस भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए दावा किया कि जमीन उनके नाम दर्ज है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि वर्तमान प्रधान पति और उसके समर्थक जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। बताया कि वे पहले ही प्रतिमा स्थापना के लिए सहमत...