बागेश्वर, नवम्बर 7 -- कांडा। पृथक विकासखंड कांडा की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को कांडा कालिका मंदिर परिसर में क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी 9 नवंबर को कांडा कालिका मंदिर से लेकर कांडा तहसील कार्यालय तक एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कांडा की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या और प्रशासनिक दृष्टि से यह क्षेत्र पृथक विकासखण्ड बनने की पूर्ण पात्रता रखता है, लेकिन लंबे समय से यह मांग अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। जुलूस के उपरांत उपजिलाधिकारी कांडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। क्षेत्रवासियों ने कह...