समस्तीपुर, जनवरी 17 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर भुसकौल चौक के निकट से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिसकी जांच के बाद एक व्यक्ति को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। जबकि दो अन्य को अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम किसी ने कुछ लोगों के नशापान कर हंगामा करने व अन्य आरोपो से जुड़ी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को अपने कब्जे में लाकर जांच कराया। इस दौरान दो लोगों में नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर अग्रेतर कारवाई की गई। जिसमें सुरेन्द्र ठाकुर के पुत्र राजीव कुमार एवं गंगा झा के पुत्र अखिलेश झा शामिल बताये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...