समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- पूसा। पूसा के वैनी थाना क्षेत्र के खैरा चौर स्थित एक पोखर में शुक्रवार को तीन बच्चे डूब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे इलाजरत है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक कुबौली राम पंचायत के (वार्ड 13) खैरा गांव निवासी भुकलू सहनी का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है। जबकि इलाजरत बच्चों में दीपक कुमार सहनी का पुत्र सुभाष कुमार (12) एवं संजय सहनी का पुत्र चांद कुमार (9) शामिल है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि चार बच्चे पोखर में स्नान करने गए। इस दौरान तीनों बच्चे पोखर में चले गए। जबकि चौथा बच्चा गांव के गुड्डू सहनी का पुत्र राकेश कुमार (10)पोखर के किनारे बैठा था। इस क्रम में बच्चों को डूबता देख उसने शोर मचाना शुरू किया। आवाज पर आसपास से लोग दौरे और बच्चों को बचाने का प्रयास किया। इस क्रम में मौजूद ल...