जौनपुर, जनवरी 25 -- जौनपुर संवाददाता। रावेनशॉ यूनिवर्सिटी, कटक (उड़ीसा) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना (बिहार) को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट में पांच फरवरी से होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से मनु राजा ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रिंस म...