बलिया, अगस्त 27 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। पंदह ब्लॉक के दो यूपी स्टेट एग्रो पूर और बहेरी पिछले पांच साल से बंद हैं। परिणाम स्वरूप दर्जनों गांव के किसानों को अधिक पैसा खर्च करने पर भी उत्तम क्वालिटी का न तो खाद मिल पा रहा है और न ही बीज। किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र भेजकर इन दोनों यूपी स्टेट एग्रो केंद्रों को पुनः पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के मांग की है। प्रदेश सरकार ने किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले खाद और बीज उचित मूल्य पर सुलभ कराने के लिए पंदह ब्लॉक के बहेरी और पूर में यूपी स्टेट एग्रो केंद्र खुलवाया था। केंद्रों के खुलने के बाद वर्षों तक किसानों को भरपूर मात्रा उत्तम खाद एवं बीज उचित मूल्य पर मिलता था। लेकिन इधर करीब चार पांच वर्षों से विभागीय उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार से इन दोन...