लखनऊ, सितम्बर 17 -- आवासीय योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी ने एचके इंफ्राविजन कंपनी के बिल्डर भाइयों के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोपियों पर 14.85 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। तेलीबाग के डिफेंस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सूबेदार पुष्पराज के मुताबिक सितंबर 2017 में प्लॉट खरीदने के एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बंगला बाजार रश्मिखंड स्थित कार्यालय में संपर्क किया। उनकी मुलाकात कंपनी के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय, उसके भाई प्रमोद कुमार से हुई। आरोपियों ने मोहनलालगंज के मौरावां रोड स्थित कान्हा उपवन वैली की आवासीय योजना का नक्शा दिखाया। बताया कि प्रोजेक्ट एलडीए व रेरा से पास है। पीड़ित ने 1800 वर्गफुट का एक प्लॉट दिखाया। तय करने के बाद प्लॉट के ...