लखनऊ, जनवरी 25 -- पीजीआई कोतवाली इलाके के अंतर्गत बलदेव विहार कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब उनकी पत्नी मोहिनी देवी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने खिड़की का शीशा तोड़ अंदर देखा तो 62 वर्षीय बद्रीदत्त पांडेय का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पीजीआई कोतवाली पुलिस चौकी मौके पर पुहंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बद्री द्त्त पांडेय अपनी पत्नी और दो बेटों, प्रकाश दत्त पांडेय और प्रदीप पांडेय के साथ रहते थे। वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे और कुछ समय तक कॉरपोरे...