बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का गोरक्ष प्रांत का वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन रविवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया बस्ती में आयोजित किया गया है। प्रांतीय सम्मेलन को नेतृत्व कर रहे रिटा. कर्नल केसी मिश्र ने बताया कि सम्मेलन सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। सम्मेलन का शुभारंभ बिग्रेडियर गोविन्द जी मिश्रा, बिग्रेडियर केपीबी सिंह, रिटा. जिजा जज डीपीएन सिंह, रिटा. जज तहसीलदार यादव व अन्य अतिथि करेंगे। सम्मलेन में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ मंडलों के सभी जिलों से परिषद के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...