बोकारो, जून 13 -- जेसीआई बोकारो जज़्बा की ओर से गुरूवार को भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम देश की सेवा में समर्पित वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेसीआई बोकारो जज़्बा की अध्यक्ष मंजीत सलूजा सहित अन्य मौजूद रहे। समारोह में पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा और चंद्रिका तिवारी, जो 1965 और 1972 के युद्धों में देश की रक्षा कर चुके हैं। उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...